आज का दौर तकनीक का दौर है लेकिन कभी आपने गौर किया है की हमारा कंप्यूटर इतने सारे कार्यों को पलक झपकते ही कैसे कर लेता है। यह सब मुमकिन हो पता है सिर्फ माइक्रोप्रोसेसर की वजह से। आज हम सीखेंगे की माइक्रोप्रोसेसर क्या है और कैसे काम करता है।
इस पोस्ट में आज हम सीखेंगे की : माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है , माइक्रोप्रोसेसर 8085 ,माइक्रोप्रोसेसर 8086 , माइक्रोप्रोसेसर क्या है , microprocessor kya hai aur kaise kaam karta hai , माइक्रोप्रोसेसर कैसे काम करता है , types of microprocessor in hindi , Intel Microprocessor kya hai , Advantages of Microprocessor , Disadvantages of Microprocessor , What is CPU Core in Hindi , History of Microprocessor , Microprocessor 8085 , Microprocessor 8086 .
What is Microprocessor (माइक्रोप्रोसेसर) in Hindi
Microprocessor Hindi |
माइक्रोप्रोसेसर के नाम से ही पता चलता है की "माइक्रो" का मतलब होता है छोटा और "प्रोसेसर" का मतलब होता है जो हमारे दिए गए इनपुट को प्रोसेस करके आउटपुट हमें प्रदान करता है। इस प्रक्रिया को माइक्रोप्रोसेसर या CPU भी कहते है। माइक्रोप्रोसेसर एक छोटा चिप होता है जो मदरबोर्ड के मध्य में लगा रहता है। माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल आजकल मोबाइल , लैपटॉप , कंप्यूटर जैसे अन्य बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों में उपयोग किया जाता है। माइक्रोप्रोसेसर को डिज़ाइन इस प्रकार से किया जाता है की जिससे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच तालमेल बन सके। माइक्रोप्रोसेसर बनाने का मुख्य उद्देश्य ही की कंप्यूटर में अंकगणित तथा तर्क से सम्बंधित समस्या को हल किया जा सके।
माइक्रोप्रोसेसर सिर्फ कंप्यूटर में ही नहीं कैलक्युलेटर , डिजिटल घड़ी जैसे बहुत से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में लगे होते है।
जैसे यदि हमें दो नंबरों को जोड़ना हो या किसी को ईमेल भेजना हो हमारे ये छोटे छोटे कार्य को माइक्रोप्रोसेसर ही पूरा करता है। हमारे द्वारा दिए गए हर निर्देश (Instruction) को माइक्रोप्रोसेसर के पास पहुँचता है फिर ये इंस्ट्रक्शन को डिकोड करके उसे चलाता (Execute) है।
माइक्रोप्रोसेसर की क्षमता (Capacity of Microprocessor)
माइक्रोप्रोसेसर की क्षमता को गीगाहर्ट्ज (GHZ) में मापा जाता है। यानी की कोई माइक्रोप्रोसेसर जितना छोटा (Nano meter) और अधिक गीगाहर्ट्ज वाला होगा वह उतने ही तेजी से कार्य करेगा।
उदाहरण : - मान लेते है की आपके फ़ोन का माइक्रोप्रोसेसर 2.0GHZ गीगाहर्ट्ज का है इसका मतलब हुआ की यह 1 सेकंड में 2 अरब (Billion) निर्देशों (Instructions) को चला सकेगा। अभी बात करे तो कंप्यूटर में इंटेल का i9 माइक्रोप्रोसेसर और स्मार्टफोन में मैक (Macintosh) एप्पल का माइक्रोप्रोसेसर ज्यादा फ़ास्ट है।
माइक्रोप्रोसेसर का इतिहास (History of Microprocessor)
- माइक्रोप्रोसेसर को सबसे पहले वर्ष 1970 में 4 - बिट का प्रोसेसर बनाया गया जिसे 4004 भी कहा जाता है। जिसके बाद जापानी कंपनी बीजीकॉम ने इसे इंटेल से आर्डर किया था। 4 - बिट होने के कारण यह तेज नहीं था।
- माइक्रोप्रोसेसर को दूसरी बार 1974 में इंटेल ने 8 - बिट का प्रोसेसर बनाया जो काफी हद तक तेज था। जिसे 8008 नाम दिया गया था।
- माइक्रोप्रोसेसर को तीसरी बार 1978 में इंटेल ने 16 - बिट का प्रोसेसर बनाया। जिसे 8086 नाम दिया गया था। इसका इस्तेमाल मिनी कंप्यूटर में किया गया जो काफी तेज था और इसमें 2 जीबी रैम का सपोर्ट भी शामिल था।
- माइक्रोप्रोसेसर को चौथी बार 1990 में इंटेल ने 32 - बिट का प्रोसेसर बनाया। इसका इस्तेमाल लैपटॉप्स , कंप्यूटर में किया गया जो काफी तेज था और इसमें 4 जीबी रैम का सपोर्ट भी शामिल था। जो Multitasking को आसानी से प्रोसेस लेता था।
- फ़िलहाल माइक्रोप्रोसेसर का Latest Version 64 - Bit चल रहा है। जिसे इंटेल ने 2001 में विकसित किया था। जो काफी तेज है और 1 सेकंड में 10 अरब निर्देशों को आसानी से चला सकता है। यह 8 जीबी के रैम सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।
माइक्रोप्रोसेसर में 32-bit या 64-bit क्या है ?
इसे समझने से पहले हम समझेंगे की बिट "Bit" क्या होता है। इसके लिए हम जानते है की कंप्यूटर सिर्फ बाइनरी में जानकारी लेता है और प्रोसेस करने के बाद हमें आउटपुट भी बाइनरी फॉर्म में एनकोड होता है जिसे प्रोसेसर डिकोड करके हमें डिस्प्ले करता है। बिट का सीधा मतलब यह है की 0 और 1 तथा 8-bit को 1 बाइट "Byte" कहा जाता है। आइये अब समझते है की 32-bit और 64-bit क्या है ?
32-bit प्रोसेसर क्या है ?
32-bit प्रोसेसर को इंटेल ने 1990 में विकसित किया था जो 32-bit यूनिट डाटा पर कार्य करते है। 32-bit प्रोसेसर विंडोज के ऑपरेटिंग सिस्टम 95 , 98 और विंडोज XP में सपोर्ट और कार्य करने में सक्षम है। इसमें हम 64-bit ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल नहीं कर सकते है। 32-bit प्रोसेसर को आसान भाषा में समझे तो यह है की CPU अपने एक क्लॉक साइकिल में 32-bit डाटा को ट्रांसफर या रीड और राइट की निर्देश को चला सकता है।
32 - बिट का माइक्रोप्रोसेसर सिर्फ 4GB रैम सपोर्ट करता है। वैसे बात करें तो 32 - बिट माइक्रोप्रोसेसर काफी पुराना वर्जन है इसलिए अगर आपका काम ग्राफ़िक डिजाइनिंग , सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि जैसे प्रोफेसनल काम है तो आपके लिए 64 - बिट माइक्रोप्रोसेसर अच्छा विकल्प रहेगा।
64-bit प्रोसेसर क्या है ?
64 - बिट प्रोसेसर 16 बिलियन गीगाबाइट का मेमोरी एड्रेस को स्टोर करने में सक्षम है। 32 - बिट प्रोसेसर सिर्फ 4GB रैम सपोर्ट करता है जबकि 64 - बिट प्रोसेसर 4GB रैम के साथ-साथ 16 GB , 32 GB ,64 GB वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। 32 bit सिस्टम मेमोरी एड्रेस स्टोर करने की क्षमता कम होती है, वही 64 bit प्रोसेसर 32 - बिट से ज्यादा डाटा और मेमोरी एड्रेस को स्टोर कर सकता है, और तेजी से कंप्यूटर इंस्ट्रक्शन को चलाने में भी सक्षम है। आज कल जितने भी इंटेल के प्रोसेसर i5 , i7, i9, i12 आदि है वो 64 bit प्रोसेसर के साथ कार्य करने में सक्षम है।
प्रोसेसर कोर क्या है ( What is Processor Core )
कोर का मुख्य कार्य यूजर द्वारा दिया गया इनपुट को चलाना होता है। यह मदरबोर्ड में लगा हुआ छोटा चिप होता है। किसी भी कंप्यूटर में जितने ज्यादा कोर होंगे वह ज्यादा ही तेजी से कार्य करने में सक्षम होगा। एक कोर वाले प्रोसेसर को single core processor कहते है, दो कोर वाले प्रोसेसर को dual core processor कहते है। single core processor पर ज्यादा लोड नहीं डाल सकते क्युकी यह तेजी से कार्य करने में सक्षम नहीं है। कोर को उनके कार्य करने के क्षमता के आधार पर उनके नाम रखे गए है।
Single Core Processor ( सिंगल कोर प्रोसेसर )
Single Core प्रोसेसर में एक कोर होते है। इनका इंस्ट्रक्शन साईकल पूरा होने में ज्यादा समय लगता है।
Dual Core Processor ( डुअल कोर प्रोसेसर )
Dual Core प्रोसेसर में दो कोर होते है। यह सिंगल कोर प्रोसेसर के मुकाबले दोगुने तेजी से कार्य करने में सक्षम होते है।
Quad Core Processor ( क्वैड कोर प्रोसेसर )
Quad Core प्रोसेसर में चार कोर होते है। यह CPU द्वारा प्राप्त इंस्ट्रक्शन को चार भागों में विभाजित करते है और उन्हें एक्सेक्यूट करते है।
Hexa Core Processor ( हेक्सा कोर प्रोसेसर )
Hexa Core प्रोसेसर में छः कोर होते है। यह CPU द्वारा प्राप्त इंस्ट्रक्शन को छः भागों में विभाजित करते है और उन्हें एक्सेक्यूट करते है।
Octa Core Processor ( ओक्टा कोर प्रोसेसर )
Octa Core प्रोसेसर में आठ कोर होते है। यह CPU द्वारा प्राप्त इंस्ट्रक्शन को आठ भागों में विभाजित करते है और उन्हें एक्सेक्यूट करते है, और उन्हें मल्टी कोर प्रोसेसर भी कहा जाता है। ।
Deca Core Processor ( डेका कोर प्रोसेसर )
Deca Core प्रोसेसर में दस कोर होते है। यह CPU द्वारा प्राप्त इंस्ट्रक्शन को दस भागों में विभाजित करते है और उन्हें एक्सेक्यूट करते है, इन्हें हाइपर थ्रेडिंग के लिए उसे किया जाता है।
Advantages of Microprocessor (माइक्रोप्रोसेसर के लाभ )
- माइक्रोप्रोसेसर मेमोरी एड्रेस के बीच तेजी से डाटा भेजता है।
- माइक्रोप्रोसेसर किसी भी जटिल कॅल्क्युलेशन्स (Logical Calculations) को जल्दी हल कर लेता है।
- माइक्रोप्रोसेसर आकार में छोटा होता है, जिससे यह बहुत तेज होता है।
- माइक्रोप्रोसेसर के कार्य करने की गति को हर्ट्ज़ (Hertz) में मापा जाता है।
- माइक्रोप्रोसेसर बिजली की खपत कम करता है और यह कम हीट जेनेरेट करता है।
Disadvantages of Microprocessor (माइक्रोप्रोसेसर के हानि )
- माइक्रोप्रोसेसर पूरी तरह से मशीनी भाषा (Machine Language) में लिखा गया है जिसे हर कोई नहीं बदल सकता है।
- माइक्रोप्रोसेसर का Maintenance Charge ज्यादा है।
- अधिकांश माइक्रोप्रोसेसर फ़्लोटिंग पॉइंट नंबर (Floating Point) को सपोर्ट नहीं करता है।
- माइक्रोप्रोसेसर के सभी पार्ट्स को जोड़ने के लिए ज्यादा महँगा मदरबोर्ड खरीदना पड़ सकता है।
- माइक्रोप्रोसेसर में हीटिंग का समस्या भी आ सकता है।
यह भी पढ़े - Library Management System in C++ With Simple Code
यह भी पढ़े - Java Loops and Control Statements
हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है
Follow us on Quora - - Quora
Follow us on Medium - - Medium
Like our Facebook Page - - Facebook Page
Follow us on Twitter - - Twitter
Author :
Thanks - Amit Kumar Gupta
2 Comments
nice
ReplyDeleteSuper Post bro 😊 👍
ReplyDeleteLearn More
CPU क्या है - CPU में पंखा क्यों लगा होता है ?
Write your comments or feedback here.........