logow

BSEB 10th Result 2020 | जानिए कैसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक बस कुछ ही घंटे बाकी


बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज होगा जारी जानिए कैसे देख पाएंगे रिजल्ट  





Result
इमेज 





बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 आज (26 मई) को लगभग 12.30 बजे जारी किया जाएगा क्योंकि रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड के अधिकारियों ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी कर ली है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सूचित किया है, कि परिणाम 26 मई को घोषित किए जाएंगे। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा परिणामों की घोषणा करेंगे। परिणाम 25 मई को घोषित किया जाना था, लेकिन अंतिम समय की व्यवस्था के कारण विलंब हो गया।
परीक्षार्थी रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट onlinebseb.in/ और biharboardonline.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com और www.indiaresults.com पर जाकर भी छात्र रिजल्ट देख पाएंगे।



बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 88 फीसदी से अधिक उत्तीर्णता की संभावना 



मैट्रिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट में छात्रों को 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्नों का फायदा होगा। इससे रिजल्ट का पास प्रतिशत बढ़ सकता है। मैट्रिक 2020 में पहली बार बोर्ड ने सभी विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प छात्रों को दिया था। यानी 100 अंकों की परीक्षा में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये। इसमें से 50 प्रश्न का जवाब छात्रों को देना था। इसका फायदा इस बार के रिजल्ट में भी दिखेगा। 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न होने से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देने में छात्रों को सुविधा मिली। बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस बार 88 फीसदी तक उत्तीर्णता की संभावना है। ज्ञात हो कि 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे। 



लॉकडाउन के कारण रिजल्ट में देरी 


बोर्ड की मानें तो मैट्रिक रिजल्ट अप्रैल में घोषित कर दी जाती। लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से मूल्यांकन बाधित हो गया। इस कारण रिजल्ट अप्रैल में जारी नहीं हो पाया। बताते चले की कोरोना वायरस की वजह से कॉपियों की जांच में देरी के कारण रिजल्ट मार्च में जारी न हो सका। लेकिन आज रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जाएगा। आज दोपहर आप अपना रिजल्ट नीचे दिए गए निर्देश को देखकर चेक कर सकते है।


पिछले साल का कैसा रहा रिजल्ट 


बिहार बोर्ड 2019 का रिजल्ट


प्रथम श्रेणी -    2 लाख 90 हजार 666 
द्वितीय श्रेणी  -  5 लाख 56 हजार 131 
तृतीय श्रेणी   - 4 लाख 54 हजार 450

 बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 24 मार्च 2020 को जारी हुए थे






बिहार बोर्ड ने इस साल भी बहुत ही कम समय में 12वीं नतीजे घोषित किए थे। 24 मार्च को जारी किए गए नजीते परीक्षा समेत महज 40 के भीतर जारी कर दिए थे।  इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से  6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन राज्य के 1283 केंद्रो पर किया गया था। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे। साइंस संकाय में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है।



बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जानिए कैसे करना है, चेक 


बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी करेगा। जिसको आप नीचे दिए गए ( लाल बटन ) पर क्लिक करके देख सकते है। नीचे दिए गए वेबसाइट बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट है। वही यहाँ कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट है, जैसा की हम जानते है बिहार बोर्ड की वेबसाइट खुलने में ज्यादा समय लगता है। आप इन वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। 


बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल  


वेबसाइट 1 . . . .  Check Result  


वेबसाइट 2 . . . .  Check Result  


वेबसाइट 3 . . . . Check Result  


वेबसाइट 4 . . . . Check Result  


वेबसाइट 5 . . . . Check Result  


Link Server 2 For Fast Check . . . .



वेबसाइट 1 . . . .  Check Result  


वेबसाइट 2 . . . .  Check Result  


वेबसाइट 3 . . . .  Check Result  






यह भी पढ़े - - बिहार में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 450 नए मरीज़ मिले


यह भी पढ़े - - नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 क्या है जानिए कुछ अहम बातें


यह भी पढ़े - - Check Bihar Matric Result 2020


यह भी पढ़े - - बाहर दूसरे राज्यों में फँसे मज़दूर यहाँ रजिस्ट्रेशन करे




हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर फॉलो करे 



Follow me on Quora -  -     Quora



Follow me on Medium -  -   Medium


Like my Facebook Page -  -  Facebook Page





दसवीं के बाद कौन-सा क्षेत्र आपके लिए बेहतर है जानिए हमारे एक्सपर्ट्स से 



करियर सलाह  



घर पर रहे सुरक्षित रहे 


धन्यवाद Justok टीम ! 


Post a Comment

2 Comments

  1. Tula's International School is known to be one of the residential school and best boarding school in India The school is affiliated with Central Board of Secondary Education (CBSE) and has been awarded with numerous accolades in the field of education.

    Tula's International School CBSE Boarding School in India

    ReplyDelete
  2. where you find this website ?

    Your Opinion is precious for us .

    ReplyDelete

Write your comments or feedback here.........