यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट जारी , योगी सरकार ने दी बधाई
![]() |
Image Toppers |
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट जारी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ स्थित लोकभवन के मीडिया सेंटर से नतीजों की घोषणा की। 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। 10वीं और 12वीं के टॉपर UP Board Toppers 2020एक ही स्कूल (श्री राम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत) से हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। दोनोें कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। इस बार टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप का पुरस्कार दिया जाएगा।
यहाँ देखे टॉपर्स की पूरी लिस्ट
12वीं के टॉपर
रैंक 1- अनुराग मलिक - 97 फीसदी मार्क्स - श्री राम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत-बागपत
रैंक 2- प्रांजल सिंह - 96 फीसदी मार्क्स - एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव, प्रयागराज
रैंक 3- उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 फीसदी मार्क्स - श्री गोपाल इंटर कॉलेज, औरैया
रैंक 4- वैभव द्विवेदी, - 94.40 फीसदी, ब्रिलियंट एकेंडमी इंटर कॉलेज, उन्नाव
रैंक 5- अकांक्षा, 94 फीसदी मार्क्स, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर
रैंक 5- अकांक्षा, 94 फीसदी मार्क्स, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर
10वीं के टॉपर
रैंक नाम अंक व फीसदी स्कूल
1 रिया जैन 580- 96.67 फीसदी श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत
2 अभिमन्यु वर्मा 575 95.83 फीसदी श्री साईं इंटर कॉलेज, लखपेराबाग बाराबंकी
3 योगेश प्रताप सिंह 572- 95.33 फीसदी सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी
4 गौरव 569- 94.83 फीसदी चित्रगुप्त इंटर कॉलेज,मुरादाबाद
4 शोभित कुमार 569- 94.83 फीसदी अनुभव इंटर कॉलेज, कानपुर नगर
4 शिवानी वर्मा 569- 94.83 फीसदी सरदार सिंह कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, महमूदाबाद
5 नितीश कुमार 568- 94.67 फीसदी श्री साईं इंटर कॉलेज, जैदपुर बाराबंकी
1 रिया जैन 580- 96.67 फीसदी श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत
2 अभिमन्यु वर्मा 575 95.83 फीसदी श्री साईं इंटर कॉलेज, लखपेराबाग बाराबंकी
3 योगेश प्रताप सिंह 572- 95.33 फीसदी सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी
4 गौरव 569- 94.83 फीसदी चित्रगुप्त इंटर कॉलेज,मुरादाबाद
4 शोभित कुमार 569- 94.83 फीसदी अनुभव इंटर कॉलेज, कानपुर नगर
4 शिवानी वर्मा 569- 94.83 फीसदी सरदार सिंह कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, महमूदाबाद
5 नितीश कुमार 568- 94.67 फीसदी श्री साईं इंटर कॉलेज, जैदपुर बाराबंकी
टॉपर्स के घर तक उन्ही के नाम पर सड़क बनाएगी योगी सरकार
![]() |
इमेज |
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी। मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।ग़ौरतलब हो की इस बार UP बोर्ड का रिजल्ट्स पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहा है। ग़ौर करे तो पिछले वर्ष 10वी में 80.3 फ़ीसदी बच्चे तथा 12वी में 70 फ़ीसदी बचे पास हुए थे। वही इस बार वर्ष 2020 में 10वी में 83 .5 फ़ीसदी बच्चे तथा 12वी में 74 फ़ीसदी बचे पास हुए है। जो की पिछले वर्ष के मुकाबले काफ़ी हद तक बेहतर है।
बहुत से लोगो का यह भी कहना है की लैपटॉप देना तक तो ठीक है , लेकिन छात्रों के नाम पर सड़क निर्माण कराना उचित नहीं है। इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है , हमें नीचे अपना फीडबैक दीजिए।
UP Board Result यहाँ चेक करे
बोर्ड टोप्पर्स का निष्कर्ष क्या है
बोर्ड्स टॉपर्स की बात तो हो गयी लेकिन क्या बोर्ड टॉप करना ही जीवन का मुल अधिकार एवं लक्ष्य है ? इसका सीधा जवाब है , नहीं क्लास टॉप करना या फिर स्टेट टॉप करना यह आपकी मेहनत को दिखाता है। वही अपने बच्चों पर टॉप करने का दबाव तो डालना ही नहीं चाहिए क्योंकि उनको लगता है टॉप करना ही सब कुछ है ,और टॉप करने को लेकर वह दिन रात मेहनत करते है , लेकिन जब अच्छे नंबर भी आ जाते है। परन्तु टॉपर लिस्ट में नाम न आने की वजह से वह डिप्रेशन में चले जाते है और उल्टा - सीधा कदम उठा लेते है। अगर आपको अपने अंदर कुछ करने का जुनून हो तो वह आपको ज़रूर मिलेंगी। यह ज़रुरी नहीं की आपको टॉपर आने पर ही आप कुछ कर पाएंगे। हरेक छात्र का सपना होता है , की वह सरकारी नौकरी करें , डॉक्टर्स एवं इंजीनियर आदि बने लेकिन जीवन में यह सब इतनी आसानी से नहीं मिलता इसके लिए कड़े संघर्ष करना पड़ता है , कुछ लोग सफल हो जाते है , कुछ लोग सफल नहीं हो पाते है। लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारना चाहिए और न ही कोशिशें छोड़ने चाहिए। मेरा सचमुच ये मानना है कि जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना जिस चीज को आप नहीं चाहते उसमे सफल होने से बेहतर है।
यह भी पढ़े - - दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की तादाद एक करोड़ के पार
यह भी पढ़े - - Jayda Articles Ke Liye Yaha Jaye
Follow us on Medium - - Medium
Like our Facebook Page - - Facebook Page
Follow us on Twitter - - Twitter
Contact For Any Queries - - Contact Me
0 Comments
Write your comments or feedback here.........